गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के नवोदित इलेक्ट्रिकल विभाग ने अपने प्रथम बैंच को दी विदाई।

 विभाग की कर्मठ अध्यक्षा और लगन शील प्राध्यापकों की वजह से इस नए निर्माण हुए विभाग ने इन्हीं 4 वर्षों में करोना महामारी के बावजूद इतने अच्छे ढंग से शिक्षण कार्य बरकरार रखा, जिससे कि छात्र गुणवत्ता युक्त शिक्षा को ले पाए और अपने आप को स्थापित कर पाए।

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के नवोदित इलेक्ट्रिकल विभाग ने अपने प्रथम बैंच को दी विदाई


GJU Hisar: हरियाणा के हिसार में स्थित गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवोदित इलेक्ट्रिकल विभाग जो कि 4 साल पूर्व बना था। और इन्हीं 4 साल में इस नए विभाग ने सफलता के कई आयामों को चुमा है और विश्वविद्यालय में अपना एक विशेष स्थान बनाया। विभाग की कर्मठ अध्यक्षा और लगन शील प्राध्यापकों की वजह से इस नए निर्माण हुए विभाग ने इन्हीं 4 वर्षों में करोना महामारी के बावजूद इतने अच्छे ढंग से शिक्षण कार्य बरकरार रखा, जिससे कि छात्र गुणवत्ता युक्त शिक्षा को ले पाए और अपने आप को स्थापित कर पाए। 

Idea lab Agreement between GJU & AICTE 

आपको बताते चलें कि इलेक्ट्रिकल विभाग का 2018 बैच जिनका एग्जाम और प्रैक्टिकल संपन्न हो चुका है, बच्चों ने मेजर प्रोजेक्ट भी जमा करवा दिया हैं। अध्यक्षा डॉ प्रीति प्रभाकर के कुशल मार्गदर्शन में ये नवोदित विभाग इतना सक्षम हो पाया है कि, यहां के बच्चों ने जॉब प्लेसमेंट में भी झंडे गाड़े। इंफोसिस, टीसीएस और बायजूस जैसी विश्व विख्यात कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त करके विश्वविद्यालय और विभाग का नाम छात्रों ने रोशन किया। आज 29 जून की दोपहर विभाग के तरफ से सभी छात्रों को नम आंखों से विदाई दी गई। विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुमित सरोहा, श्रीमान कल्याण सिंह, श्रीमान कृष्ण सिंह, डॉ राजेंद्र, श्रीमती रिचा पहुजा और सभी सहयोगी कर्मचारियों ने विदाई समारोह में हिस्सा लिया और सभी ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहां पर स्थित सभी छात्र बहुत भावुक हो गए, सभी का भावनात्मक संबंध विभाग और विभाग के प्राध्यापकों के साथ जुड़ गया था, और विभाग के डीपीसी राघव सैनी और सभी छात्रों ने अध्यक्षा प्रीति प्रभाकर और सभी प्राध्यापकों को धन्यवाद किया इस विदाई समारोह के आयोजन के लिए।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने