IND Vs ENG Series 2022: अधूरे टेस्ट सीरीज को पूरा करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना ।

 

IND Vs ENG Series 2022: अधूरे टेस्ट सीरीज को पूरा करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना ।


IND Vs ENG Series 2022

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना हो चुकी है । आपको यह विदित करा दे कि, यह टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जिसे कोरोना के कारण रद्द करना पड़ा था । इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है, और यह काफी सुनहरा मौका है, इंग्लैंड को उसी की धरती पर मात दे कर इतिहास रचने का।

विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल, केएस भारत और प्रसिद्ध कृष्ण को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है।

भारतीय टीम को एक बड़ा झटका केएल राहुल के रूप में लगा है, जो कि भारत और साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के प्रारंभ में चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के साथ होने वाले सीरीज में केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज की कमी जरूर खलेगी।

IND Vs ENG: भारत की टेस्ट टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा । बचे हुए एक मात्र टेस्ट मैच के साथ-साथ भारतीय टीम इंग्लैंड में तीन टी-20 मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज भी खेलेगी। टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है, खबरों के मुताबिक टीम का ऐलान अगले सप्ताह करने की उम्मीद हैं।


IND Vs ENG : T20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच :- 7 जुलाई, एजेस बाउल

दूसरा टी20 मैच :- 9 जुलाई, एजबेस्टन

तीसरा टी20 मैच :- 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज


IND Vs ENG : वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे मैच :- 12 जुलाई, ओवल

दूसरा वनडे मैच :- 14 जुलाई, लॉर्ड्स

तीसरा वनडे मैच :- 17 जुलाई, मैंचेस्टर


भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली T20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है । पूरे देश की यही इच्छा और आंकाक्षा है की, भारत आने वाले वर्ल्ड कप को रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत कर बहुत सालों के सूखा को खत्म करें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने