गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में बुधवार को एक साथ विश्वविद्यालय की 42 इमारतों पर ध्वजारोहण किया गया।
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में बुधवार को एक साथ विश्वविद्यालय की 42 इमारतों पर ध्वजारोहण किया गया। विश्वविद्यालय में हर भवन तिरंगा कार्यक्रम के तहत सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण हुआ। इस ध्वजारोहण के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने अपने संदेश में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रवादी सोच का परिणाम है। इस अभियान को लेकर समूचे राष्ट्र में जबरदस्त उत्साह है। विश्वविद्यालय परिवार भी इस अभियान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में अपना योगदान दे रहा है। विश्वविद्यालय ने इस दिशा में कार्यक्रमों की एक विशेष श्रृंखला का आयोजन किया है।
कुलपति कार्यालय परिसर तथा प्रशासनिक भवन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने ध्वजारोहण किया। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि तिरंगे का डिजाइन पिंगली वेंकैया द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर राष्ट्रध्वज का वंदन किया तथा देश में उत्थान का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त परीक्षा शाखा भवन पर परीक्षा नियंत्रक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण करने वाले अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्र ध्वज की गरिमा तथा राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
आजादी का अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 1000 से अधिक शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। जहां संभव हो सका, विश्वविद्यालय परिवार के 75 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 अगस्त को सुबह 9:00 बजे विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा हरी झंडी दिखाएंगे।
इस अवसर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय की अन्य इमारतों भीवराव अम्बेडकर पुस्तकालय भवन पर पुस्तकालयाध्यक्ष, शिक्षण खंड-1 पर डीन फैकल्टी ऑफ लॉ, शिक्षण खंड-2 पर डीन फैकल्टी ऑफ मेडिकल साईंसिज, शिक्षण खंड-3 पर डीन एकेडमिक अफेयर्स, शिक्षण खंड-4 पर डीन इंटरनेशनल रिलेशंस, शिक्षण खंड-5 पर डीन फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज, शिक्षण खंड-6 पर डीन एफईटी, शिक्षण खंड-7 पर डीन आफ कॉलेजिज, शिक्षण खंड-8 पर निदेशक आइक्यूएसी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग पर निदेशक सीआईआईपी, बायो एंड नेनो टेक्नोलॉजी विभाग पर डीन रिसर्च, एचएसबी पर डीन एचएसबी, खेल विभाग पर खेल निदेशक, चौधरी रणबीर सिंह सभागार पर डीन स्टूडेंटस वैल्फेयर व निदेशक युवा कल्याण, पीडीयूसीआईसी पर पीडीयूसीआईसी निदेशक, पीडीयूआईआईसी पर पीडीयूआईआईसी निदेशक, गुरु जम्भेश्वर भवन पर निदेशक एचआरडीसी, शॉपिंग सैंटर व पीएनबी पर प्रोक्टर, सीआईएल पर एआईसीटीई कोर्डिनेटर, बीएच-1 पर डीन फैकल्टी ऑफ ह्युमेनिटीज एंड सोशल साईंसिज, बीएच-2 पर डीन रिलीजियस स्टडीज, बीएच-3 पर निदेशक दूरस्थ शिक्षा, बीएच-4 पर चीफ वार्डन ब्वाएज, एच-1 पर डीन जीएच-1 पर चीफ वार्डन गर्ल्स, जीएच-2 पर डीन इंटरनेशल रिलेशंस, जीएच-3 पर डीन फैकल्टी ऑफ इनवायर्नमैंट साईंस, जीएच-4 पर डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, वोमन सैल पर वर्किंग वोमन कोर्डिनेटर, वीआईपी गैस्ट हाऊस पर निदेशक होस्पीटेलिटी, फैकल्टी हाऊस पर उपकुलसचिव सामान्य, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र पर एसएमओ व अध्यक्ष फिजियोथेरेपी, यूडब्लयूडी पर कार्यकारी अभियंता निर्माण, पॉवर हाऊस पर कार्यकारी अभियंता इलेक्ट्रिीसिटी, जलघर पर कार्यकारी अभियंता मेंटेंनेंस, केफेटेरिया व एनसीसी विभाग पर ऐसोसिएट डीएसडब्ल्यू, एनिमल हाऊस पर निदेशक एनिमल हाऊस, रिसेप्शन सैंटर पर उपनिदेशक जनसम्पर्क, कुलपति निवास पर डीन एलुमनाई व विश्वविद्यालय गेट पर सीएसओ की उपस्थित में ध्वजारोहण किया गया।