भारत की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा से जुड़े हुए गणमान्य लोगों ने देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव के पूर्ण आहुति पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार साझा किए हैं।
हर घर तिरंगा!
स्वतंत्रता को 76 वर्ष हो चुके हैं।स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली आजादी का ऋण तो शायद हम कभी नहीं चुका पाएं,परंतु उनकी जीत को बरकरार जरूर रख सकते हैं।किस प्रकार ??
–राष्ट्र के अहित में कोई भी कार्य न होने पाए।
–पिछड़े विचारों से आजादी पाइए।
–अपने देश की संस्कृति एवं विरासत पर गर्व करें।
यही छोटा सा संदेश मैं इस उपलक्ष्य पर देना चाहूंगी।।जय हिंद।।
- डॉ शोभा मलिक
लेक्चरर, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सांघी
आजादी के 76वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हम सभी भारतीयों को भारत को यह शपथ लेना चाहिए की भारत को एक आत्म निर्भर और विकसित देश बनाने के लिए हमें आज से ही प्रयासरत हो जाना चाहिए, ताकि जब हम 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष मना रहे होंगे तब हम भारत को अपने सपनों के भारत के रूप में देख सकें । आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ;
- डॉ. डी.पी. कोठारी (द्वारकादास प्रहलाददास कोठारी)
पूर्व निदेशक आईआईटी दिल्ली
सभी भारतवासियों को आजादी की 76वी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।आज हम नमन करते हैं उन महानायकों को,जिनके बलिदानस्वरूप हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।किंतु,हम सही मायनों में उनके बलिदान का कर्ज उस दिन चुका पाएंगे,जब हम राजनीतिवाद,जातिवाद इत्यादि की बेड़ियों में जकड़े अपने विचारों को आजादी दिलाएंगे और एक (संपन्न ,समृद्ध एवं सबका भारत ) का निर्माण करेंगे।
- मनीषा जांगड़ा
सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार
समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!हमने एकजुट होकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी व जीती। आइए संकल्प लें कि-हम देश में फैल रहे नफ़रती व असामाजिक तत्वों से फिर पूरी एकजुटता से लड़ेंगे। सामाजिक धार्मिक समरसता के लिए
- श्री अनिल जी
सचिव, उद्योगपति डॉ. सुभाष चंद्रा
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- उमेश पहल
ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक,सांघी