गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का पूरा परिसर 13 अगस्त को तिरंगामयी हो गया। विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार और सभी 42 कार्यालयीन भवनों पर तो 10 अगस्त को विधिवत ध्वज-वन्दन कार्यक्रम के बाद से ही तिरंगा ध्वज गर्व से लहरा रहा था। कल से विश्वविद्यालय परिसर के ओल्ड कैंपस और न्यू कैंपस के छोटे बड़े सभी घरों के बाशिंदों ने भी अपनी छत पर तिरंगा ध्वज लगाकर हर घर तिरंगा अभियान में अपनी आहुति डाली और आजादी अमृत-महोत्सव के गर्व को महसूस किया। लोगों ने अभी सेल्फी भी हर घर तिरंगा की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड की और फ्लैग को पिन भी किया। कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को हर घर तिरंगा अभियान को यशस्वी करने के लिए साधुवाद दिया और कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदर्शित यह एकजुटता और देशभक्ति हमें आगामी 25 वर्षों के अमृत काल के लिए अपने विश्वविद्यालय और देश के सर्वांगीण उत्कर्ष के लिए प्रेरित करेगी।
कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने बताया कि इस अभियान की कड़ी में हर घर तिरंगा संकल्प कार्यक्रम, हर भवन कार्यक्रम, पौधारोपण, तिरंगा रैली और गोद लिए गाँवों में तिरंगा वितरण जैसे सभी कार्यक्रमों में सभी का जोश उल्लेखनीय रहा है।
आजादी अमृत महोत्सव नोडल अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के हर स्तर के कर्मचारी ने तिरंगे के प्रति जोश और आस्था का परिचय दिया। उन्होंने एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवको को विशेष बधाई देते हुए कहा कि इन कर्मठ और समर्पित स्वयंसेवकों ने जहाँ दो दिन कड़ी धूप में तिरंगा स्टाल लगाकर कर्मचारियों और विद्यार्थियों को ध्वज उपलब्ध करवाए हैं, वहीं परिसर वासियों के घर घर जाकर ध्वज लगाने में भी सहयोग किया है। उन्होंने एनएसएस समन्वयक डा अश्विनी कुमार और एनसीसी समन्वयक डा अनुराग सांगवान और डा मीनाक्षी सहित सभी अधिकारियों व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।