शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के दौरान विद्यार्थियों की अभी तक की अधिकतम प्लेसमेंट हुई है । पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में प्लेसमैंट में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में अपनी स्थापना के बाद से शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के दौरान विद्यार्थियों की अभी तक की अधिकतम प्लेसमेंट हुई है । पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में प्लेसमैंट में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ, 2022 पासआउट बैच के 310 से अधिक विद्यार्थियों को 58 प्रतिष्ठित कंपनियों के ऑफर लेटर मिल चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने सभी प्लेसमैंट प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने उन सभी विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय की विरासत को अपने-अपने संगठनों में आगे बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने प्लेसमैंट की संख्या में इस उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल द्वारा संचालित कई क्लबों व गतिविधियों के प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लगभग सभी विभागों में प्लेसमैंट बढ़ना विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए एक अच्छा संकेत है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने साझा किया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आईबीएम, विप्रो, टीसीएस, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, नगैरो, न्यूजेन, बायजू, हल्दीराम, विभिन्न प्रतिष्ठित बैंकों, जे.के. सीमेंट, एलएंडटी, सिगवर्क और यूफ्लेक्स आदि प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमैंट हासिल की है। उन्होंने कहा कि बीटेक व एमबीए के अंतिम अंतिम सेमेस्टर में इंटर्नशिप के प्रावधान से भी विद्यार्थियों को औद्योगिक अनुभव के जरिये अपनी रोजगारपरकता को बढाने में मदद मिली है।
प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि सभी आठ बीटेक प्रोग्राम सहित 20 कोर्सों के विद्यार्थियों को इस वर्ष प्लेसमैंट मिली है। इनमें सीएसई विभाग के 137 विद्यार्थियों, एचएसबी के 60 विद्यार्थियों तथा प्रिंटिंग विभाग के 47 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट विशेष उल्लेखनीय है | उन्होंने कहा कि बीटेक सीएसई व बीटेक प्रिंटिंग के 60 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमैंट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल विद्यार्थियों के रोजगार स्तर को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चला रहा है, जिसके परिणामस्वरूप प्लेसमैंट की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि स्पीकाथॉन क्लब द्वारा जीडी सीरीज, एप्टीट्यूड क्लब द्वारा जीडब्ल्यूओएटी टेस्ट, कोडिंग क्लब द्वारा कोडिंग प्रतियोगिताएं, उद्भावना क्लब द्वारा विभिन्न सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा इंडस्ट्री इंट्रेक्शन प्रोग्राम जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत फायदेमंद साबित हुए हैं। उन्होंने सभी ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट गतिविधियों में निरंतर सहयोग के लिए के लिए सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों व विद्यार्थी समन्वयकों का आभार व्यक्त किया है।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने कहा कि 2022 पासआउट बैच के लिए 10 कंपनियों के परिणाम अभी भी लंबित हैं और अगले बैच यानी 2023 पासआउट बैच के लिए प्लेसमैंट 1 सितंबर 2022 से शुरू होने वाली है।