भारत की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा से जुड़े हुए गणमान्य लोगों ने देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव के पूर्ण आहुति पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार साझा किए हैं।
हमारा पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए, भारत ने कई उतार-चढ़ाव को देखा, लेकिन सभी विषम परिस्थितियों में सूर्य के समान ज्योतिर्मय बना रहा। मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करती हूं। सभी के उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। हमारा देश यू ही तरक्की करता रहे। हम सभी देशवासी आपस में मिलजुल कर देश की तरक्की में सहभागी बने, चारों तरफ सौहार्द का वातावरण हो, और हम सभी एक होकर भारत को फिर से विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करें।
- डॉ प्रीति प्रभाकर
अध्यक्षा, विद्युत अभियंत्रिकी विभाग
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार
आजादी के इस 76वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पे मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। हमारा देश यू ही तरक्की करता रहे, हम सभी मिलजुल कर ऐसे ही देश की तरक्की में अपना हाथ बढ़ाते हैं। सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें। भारत का यह प्यारा तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराते रहे। भारत शिक्षा, स्वास्थ्य और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़े और पूरे विश्व का सिरमौर बने, ऐसी कामना करता हूं। आज हमें उन क्रांतिकारियों को भी याद करना चाहिए जिनके कारण हम सब लोग इस नीले गगन के नीचे आजादी भरी सांस ले पा रहे हैं, एक बार पुनः सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आजादी के इस पावन पर्व के अवसर पर।
- डॉ सुमित सरोहा
सहायक प्राध्यापक, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार
कुछ नशा तिंरगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभुमि की शान का है,
फहरा देगे ये तिरंगा हर जगह,
ये नशा है हिंदुस्तान के सम्मान का ।
*अमृत महोत्सव के विशेष ७६वें स्वतन्त्रता दिवस पर हम सभी देशवासियों को कोटि - कोटि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! जय हिन्द! जय भारत!
- कृष्ण कुमार
सहायक प्राध्यापक,
विद्युत अभियांत्रिकी विभाग,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार।
एक देश, एक भाव, एक पहचान हो हमारी,
भारत को विश्व गुरु बनाना, हो हम सब की जिम्मेदारी।
इस 15 अगस्त आइए फेहराएँ हर घर तिरंगा और मनाएं सपरिवार आज़ादी का अमृत महोत्सव|
*स्वतंत्रता दिवस की "76वीं वर्षगांठ" की हार्दिक शुभकामनाएँ।
कल्याण सिंह
सहायक प्राध्यापक,
विद्युत अभियांत्रिकी विभाग,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ।
आप सभी को आजादी के अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता दिवस)की हार्दिक बधाई। हम सब मिलकर, आज पुनः राष्ट्र की एकता व अखंडता को कायम रखते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने व देश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प सुनिश्चित करें।
स्वतंत्रता दिवस की "76वीं वर्षगांठ" की हार्दिक शुभकामनाएँ।
डॉ चरणजीत मदान।
सहायक प्राध्यापक,
विद्युत अभियांत्रिकी विभाग,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार।
आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं।यह दिन हमारे शहीदों के प्रति हमारे उत्तरदायित्वों का भी दिन है ।आइए आज निम्नलिखित संकल्पों को पूरा करके देश के अच्छे नागरिक बनेंगे -
1)सड़क पर चलते हुए कूड़ा यहां वहां ना फेंक कर,कूड़ेदान में ही फेंकेंगे
2)पानी व्यर्थ नही बहाएंगे ,जहां कहीं भी नल व्यर्थ खुला दिखेगा उसे बन्द करके जल बचाएंगे।
3)घर या सरकारी संस्थानों में बिजली के पंखे , लाइट आदि अनावश्यक चलती होगी तो उन्हें बन्द करेंगे।
4)जब भी कोई भंडारे का आयोजन करेंगे अथवा नवरात्रों में कन्या पूजन करेंगे अथवा ब्याह शादी वगेरह के आयोजनों में भी प्लास्टिक के डिस्पोजल का इस्तेमाल नही करेंगे ,पत्तलों के प्रयोग पर बल देंगे।
5)प्लास्टिक का उपयोग जहां तक हो सके बन्द करने की कोशिश करेंगे।
कोई भी decorative सामान भी प्लास्टिक का लेने से परहेज करेंगे और प्राकृतिक जीवन शैली अपनाएंगे।
6)सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करते वक्त उनकी भी सफाई घर के शौचालय की तरह रखने की कोशिश करेंगे।
7)प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट उपासना को अवश्य देंगे।
8)हर वर्षा ऋतु में कम से कम 1 पेड़ अवश्य लगाएंगे।
9)सार्वजनिक संपत्ति को कभी नुकसान नही पहुचायेंगे।
10)किसी भी देश विरोधी propaganda में अंधाधुंध नहीं कूदेंगे।
11)अपनी जाति से अधिक राष्ट्र के सम्मान को सर्वोपरि समझेंगे।
12)शून्य तकनीक से बनी सभी वस्तुएं स्वदेशी खरीदने पर बल देंगे । विदेशी वस्तुओं का यथा सम्भव त्याग करेंगे।
13)सनातन संस्कृति को बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे ।घर में बच्चो को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने की शिक्षा देते रहेंगे।
भारत माता की जय
जय हिंद जय भारत
डॉ राजेंद्र बेनीवाल
सहायक प्राध्यापक,
विद्युत अभियांत्रिकी विभाग,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार
मां भारती के चरणों में हम सब शीश झुकाएंगे,
आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे।
आज़ादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
15 अगस्त 1947 के दिन ही हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी मिली थी। भारत इस साल अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री के द्वारा अमृत महोत्सव की शुरुआत गुजरात के साबरमती से की गई, जहां से देश की आज़ादी के लिए बापू कहे जाने वाले महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी मार्च शुरु किया गया था।
- निशा शर्मा
सहायक प्राध्यापक,
विद्युत अभियांत्रिकी विभाग,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार
सोने की चिड़िया कहे जाने वाले हमारे देश भारत का इतिहास भी स्वर्णिम है। हम भाग्यशाली हैं, जो हमें इस महोत्सव के माध्यम से इसे जानने का मौका मिल रहा है। हम सभी देशवासियों को इस अमृत महोत्सव में भागीदारी सुनिश्चित कर जन सहयोग करना चाहिए।
महान है भारत देश, महान है इसकी आजादी,
पाने को जिसे वीरों ने अपनी जान गवा दी!"
- रिचा पहुजा
सहायक प्राध्यापक,
विद्युत अभियांत्रिकी विभाग,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार