GJU Hisar: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अभिषेक का एक सड़क दुर्घटना से आक्समिक निधन हो गया। दिवंगता आत्मा की शांति हेतु शिक्षण खंड-7 में शोक सभा का आयोजन किया गया। विभाग की अध्यक्षा डा. प्रीति प्रभाकर ने शोक संदेश पढ़ा। उन्होंने बताया कि विभाग के बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अभिषेक का 21 अगस्त 2022 को आकस्मिक दुर्घटना में देहांत हो गया। अभिषेक मूल रूप से झज्जर के चिमनी गांव का रहने वाला था। विद्यार्थी अपनी समर ट्रेनिंग के लिए धुरी, पंजाब गया हुआ था। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में समस्त विभाग एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थी के परिवार के साथ खड़ा है। इस दौरान विभाग के सभी शिक्षक, गैरशिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।